वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर आज मसान की होली का अनोखा दृश्य देखने को मिला. मसाननाथ बाबा की पालकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में नागा सन्यासी और वैरागी शामिल हुए. यह पांच दिवसीय रंगोत्सव का हिस्सा है, जो धनभरी एकादशी से शुरू होकर होली तक चलेगा. चिता भस्म की होली खेलने की यह परंपरा केवल नागा साधुओं और सन्यासियों के लिए है, जिसमें गृहस्थ और महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.