दिल्ली चुनाव के बीच में अरविंद केजरीवाल ने जाट आरक्षण वाला दांव खेल दिया है. केजरीवाल ने दिल्ली में जाट आरक्षण की मांग करते हुए पीएम मोदी की एक चिट्ठी लिखी थी और आज इसी मामले पर आज केजरीवाल ने जाट नेताओं से मुलाकात की. सवाल है कि दिल्ली चुनाव में आरक्षण वाला दांव कितना असरदार ? समझा रहे हैं हमारे संवाददाता कुमार कुणाल.