337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को सुरक्षित तरीके से भोपाल से धार तक तो साढ़े सात घंटे में पहुंचाया जा चुका है. लेकिन इस रासायनिक कचरे का निपटारा कब और कैसे हो ये बड़ा सवाल है. अगर सब कुछ ठीक पाया गया तो कचरे को तीन महीने के भीतर जला दिया जाएगा. लेकिन ये सब परिस्थितियों पर निर्भर करेगा ऐसे में अब सवाल है कि जहरीले कचरे का पूरी तरह निपटारा करने में कितना वक्त लगेगा. बता रहे हैं केमिकल एक्सपर्ट डॉ कृपा राम