आज की खबर बैंक के लॉकर से जुड़ी है. बैंक में लॉकर की सुविधा गहनों और दूसरी कीमती चीजों को सुरक्षित रखने के लिए दी जाती हैं. लॉकर की चाभी कस्मटर के पास होती है इसलिए उसमें रखे गए सामान को कोई दूसरा हाथ नहीं लगा सकता. लेकिन क्या बैंक के लॉकर दीमक से सुरक्षित हैं. ये सवाल इसलिए है क्योंकि मुरादाबाद के एक बैंक लॉकर में रखे गए लाखों रुपए दीमक की भेंट चढ़ गए. देखें रिपोर्ट
Today's news is related to bank locker. Locker facility is provided in banks to keep jewelery and other valuables safe. The key of the locker is with the customer, hence no one else can touch the goods kept in it. But are bank lockers safe from termites? This question arises because lakhs of rupees kept in a bank locker in Moradabad were lost to termites.