आईआईटी मद्रास ने इसरो के लिए एक स्वदेशी शक्ति सेमीकंडक्टर चिप विकसित की है. शक्ति सीरीज माइक्रोप्रोसेसर के तहत बनी इस चिप को 'आईरिस' नाम दिया गया है. यह 180 नैनोमीटर की चिप इसरो की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार की गई है. इसका आइडिया त्रिवेंद्रम के इसरो इनर्शियल सिस्टम यूनिट में विकसित किया गया और आईआईटी मद्रास ने इसे डिजाइन किया. यह स्वदेशी चिप भविष्य में इसरो के अंतरिक्ष मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और रणनीतिक अनुप्रयोगों के लिए आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करेगी.