स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर राजधानी दिल्ली (Delhi) में सुरक्षा के मद्देनजर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. लाल किले (Red Fort) पर कल होने वाले कार्यक्रम के लिए सिक्योरिटी बेहद सख्त कर दी गई है. आस पास की इमारतों की छतों और मकानों को भी पर्दे से ढक दिया गया है. 600 से ज्यादा AI कैमरे लगाए गए हैं. जानिए स्वतंत्रता दिवस के लिए दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है.