यूक्रेन में रूस के हमले के बीच भारत वहां फंसे छात्रों को हर हाल में निकालने में जुटा है. अब तक 709 स्टूडेंट्स को वापिस लाया जा चुका है. भारतीय स्टूडेंट्स को रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारत लाया जा रहा है. रोमानिया के बुखारेस्ट से एअर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली पहुंची. इस फ्लाइट को स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट के तौर पर संचालित किया गया था. ऑपरेशन गंगा के तहत भारत की कोशिश है जल्द से जल्द सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित निकाल लिया जाए.
In the midst of Russia's attack in Ukraine, India is continuously evacuating the students trapped there. So far 709 students have been brought back. Indian students are being brought to India via Romania and Hungary. An Air India flight from Bucharest, Romania reached Delhi.