बढ़ती गर्मी और अचानक तेज़ धूप बच्चों की सेहत के लिए चुनौती बन रही है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि बच्चों को हाइड्रेटेड रखने के लिए नारियल पानी, आम पन्ना, नींबू पानी जैसे प्राकृतिक पेय दें और सोडा-कोला जैसे प्रोसेस्ड ड्रिंक्स से दूर रखें। एक एक्सपर्ट बच्चों को पर्यावरण के अनुकूल ढलने के लिए बाहर खेलने देने की सलाह देती हैं, वहीं दूसरे एक्सपर्ट ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "बिलकुल नहीं, बिलकुल नहीं, उनको तो संजोके रखना पड़ेगा।" उन्होंने धूप में बच्चों की सुरक्षा और दोपहर में आराम के महत्व पर ज़ोर दिया।