देश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है और अप्रैल में ही तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए 14 राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, दिल्ली में पारा 43 डिग्री तक पहुँचने की संभावना है. केंद्र सरकार ने राज्यों को अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीज़ों के लिए पर्याप्त इंतज़ाम करने और अग्निशमन सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.