राजस्थान के बीकानेर में इन दिनों भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन कर रही है. जापानी फौज के साथ मिलकर भारतीय रणबांकुरे संयुक्त सैन्य अभ्यास में जुटे हैं. सैन्य अभ्यास धर्म गार्जियन का ये पांचवां संस्करण है. जो भारत और जापान में परस्पर आयोजित किया जाता है.
These days the Indian Army is displaying bravery and valor in Bikaner, Rajasthan. Indian soldiers are engaged in joint military exercises with the Japanese army. This is the fifth edition of the military exercise Dharma Guardian.