दुनिया की सबसे शक्तिशाली राइफल में से एक एके-203 असॉल्ट राइफल जंग के मैदान में किसी गेमचेंजर से कम नहीं. और अब ये अत्याधुनिक राइफल हिंदुस्तान के रणबांकुरों का नया रक्षक बनने जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले रक्षा मंत्रालय ने 5000 करोड़ रुपए की AK-203 असॉल्ट राइफल डील को मंजूरी दे दी है. इस डील की मंजूरी के बाद भारत रूस की मदद से एके 203 असॉल्ट राइफल का निर्माण देश में कर सकेगा. इसके लिए भारत रूस से राइफल, पार्ट्स और टेक्नोलॉजी आयात करेगा. जानें AK-203 की खूबी.
India is set to manufacture AK-203 assault rifles in Uttar Pradesh's Amethi with the help of Russia. The defence ministry gave clearance to Rs 5,000 crore deal related to this. Watch this video to know the features of the AK-203 assault rifle.