S-400 Missile System: 2025 में भारत की सैन्य ताकत में एक बार फिर इजाफा होने जा रहा है. 2025 में रूस भारत को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की एक और खेप देगा...रूस और भारत के बीच साल 2019 में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डील हुई थी. इस डील के तहत रूस अब तक भारत को एस-400 की तीन यूनिट सौंप चुका है, लेकिन 2025 अब रूस 2025 में दो यूनिट और सौंपेगा.