Exercise 'Surya Kiran': भारत और नेपाल न केवल पड़ोसी देश हैं बल्कि सुख-दुख के साथी भी हैं. दोनों देशों के बीच दोस्ती और गहरे विश्वास का अटूट रिश्ता है... और इसकी बानगी देता है 'सूर्य किरण' संयुक्त सैन्य अभ्यास... जोकि नेपाल के सलझंडी में जारी है. इस वॉर एक्सरसाइज में 'आतंकवाद विरोधी अभियान' के अलावा विपरीत हालातों में दुश्मन के खिलाफ ऑपरेशन चलाने का अभ्यास किया जा रहा है.