कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े देश के लिए के एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है. देश का निर्यात दिसंबर 2021 में 37 प्रतिशत बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया. ये किसी एक महीने में निर्यात का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.आपदा में अवसर का ये वो नमूना है जो बताता है कि कोरोना संकट के सामने भारत की अर्थव्यवस्था चट्टान की तरह खड़ी है. दिसंबर 2021 में इंजीनियरिंग गुड्स के निर्यात में 37 फीसदी, जेम्स एंड ज्वैलरी के निर्यात में 16 फीसदी, रेडीमेड गार्मेंट्स के निर्यात में 22 फीसदी और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों के निर्यात में 33 फीसदी का इजाफा हुआ है. मुश्किल वक्त में भारत की इस उपलब्धि की कई वजह हैं. देखें कैसे हुआ ये रिकार्ड इजाफा.
India achieved its highest-ever monthly exports of USD 37 billion in December 2021, registering a jump of 37 per cent compared to December 2020. Watch this video to know more about this story.