भारतीय वायुसेना स्वदेशी स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAW) और सुदर्शन लेज़र गाइडेड बम से अपनी क्षमता बढ़ा रही है. DRDO द्वारा विकसित SAAW 100 किलोमीटर की रेंज से दुश्मन के रनवे और बंकरों को नष्ट कर सकता है, जिसे 2013 में मंजूरी मिली थी. सुदर्शन, देश का पहला स्वदेशी लेज़र गाइडेड बम है, जो 9 किलोमीटर रेंज तक सटीक निशाना लगाता है और इसे मिग-27, मिराज, जगुआर और मिग-29 में शामिल किया गया है. भारत ने 24 जून 1999 को कारगिल युद्ध में भी लेज़र गाइडेड बमों का इस्तेमाल किया था.