चीन के साथ सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने हथियार खोजने वाले रडार खरीदने का फैसला किया है. सेना ने हथियार खोजने वाले 12 मेड-इन-इंडिया 'स्वाति' रडार खरीदने के लिए रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया है. यह रडार 50 किमी के दायरे में आने वाली तोपखाने, मोर्टार राउंड, रॉकेट और रॉकेट लॉन्चर का पता लगा सकता है. यह एक साथ 7 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है. जानें और क्या है इसकी खासियत.
The Indian Army is planning to buy 12 Swathi Weapon Locating Radars. It detects the location from where enemy is firing weapons. Watch this video to know more.