बात डिफेंस गलियारे से जहां से दो अच्छी खबरें आ रही हैं. पहली वायुसेना से जुडी है तो दूसरी थलसेना से. एक तरफ जहां इस साल के अंत में भारतीय वायुसेना को एस 400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का चौथा स्क्वॉड्रन मिलने जा रहा है, तो वहीं भारतीय थलसेना को इसी साल करीब 70 हजार एके 203 असॉल्ट रायफल्स मिल रही हैं. यानि भारतीय सेना की ताकत में लगातार इजाफा होने जा रहा है.