उत्तरी सिक्किम में भारतीय सेना के जवान -40 डिग्री तापमान में भी सरहदों की निगरानी कर रहे हैं. 19,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस क्षेत्र को दुनिया का सबसे ठंडा रणक्षेत्र माना जाता है. सेना के जवान बर्फीले मौसम में भी गश्त करते हैं और युद्ध कौशल का अभ्यास करते रहते हैं. हेलीकॉप्टर, तोप और टैंक के साथ भी अभ्यास किया जाता है. जवानों की सेहत का भी ध्यान रखा जाता है और वे योग का सहारा लेते हैं.