Indian Navy Day 2024: नौसेना दिवस मनाने का फैसला मई 1972 में हुए एक वरिष्ठ नौसेना अधिकारी सम्मेलन में हुआ था...दरअसल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था. जिसमें ऑपरेशन चंगेज खान के जवाब में नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट चलाया था...और बिना किसी नुकसान के जीत हासिल की थी....तभी से हर साल 4 दिसंबर के दिन नौसेना, नेवी डे मनाती आ रही है.