राम की नगरी में जब से रामलला विराजमान हुए हैं. तब से रामभक्तों की दर्शन की बेताबी बढ़ गई है और भारी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. यूपी सरकार और प्रशासन ने इसके लिए खास व्यवस्था की है. दूसरी तरफ रेलवे ने 1 फरवरी से देश के अलग-अलग राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है.
Ever since Ramlala has been residing in Ram's city. Since then, the desperation of Ram devotees to have darshan has increased and a large number of devotees are reaching Ayodhya. The UP government and administration have made special arrangements for this.