समंदर में हिंदुस्तान की ताकत बढ़ाने के लिए एक नया सर्वे वेसल नौसेना में शामिल हो गया है. INS निर्देशक गहरे समंदर की सटीक मैपिंग कर सकता है. इस सर्वे वेसल से नौसेना को समंदर में अपनी रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.