भारतीय नौसेना में एक नया युद्धपोत आईएनएस तवाश्य शामिल हुआ है. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित यह दूसरा युद्धपोत है. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की उपस्थिति में इसे नौसेना में शामिल किया गया. अत्याधुनिक तकनीक और घातक हथियारों से लैस यह युद्धपोत 3600 टन वजनी है और 29 नॉट की गति से चल सकता है. यह एंटी-सबमरीन वारफेयर के लिए डिज़ाइन किया गया है और स्टील्थ तकनीक से युक्त है. आईएनएस तवाश्य भारत के आत्मनिर्भर रक्षा उत्पादन का एक उदाहरण है.