ट्रेड फेयर में यूपी का शानदार पवेलियन है, जहां यूपी के हस्त शिल्प और कारीगरी का झलक देखने को मिलती है. इस मेले में आम लोगों को 19 नवंबर से एंट्री मिलेगी. दरअसल पिछले साल कोरोना महामारी के चलते इस मेले का आयोजन नहीं किया गया था. लेकिन इस बार कोरोना नियमों को ध्यान में रख कर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. प्रगति मैदान में लगे इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया था.
There is a magnificent pavilion of UP in the trade fair, where one gets a glimpse of the handicrafts and workmanship of UP. In this fair, common people will get entry from November 19. Actually, this fair was not organized last year due to Corona epidemic. But this time this fair is being organized keeping in mind the Corona rules. The fair at Pragati Maidan was inaugurated by Union Minister Piyush Goyal.