सांप का जहर जानलेवा होता है लेकिन इसे ड्रग्स के तौर पर लेने का चलन बढ़ रहा है. रेव पार्टियों में युवा इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. नोएडा पुलिस ने जहरीले सांपों के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे कई सांप और जहर बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक यह जहर एक रेव पार्टी के लिए डिलिवर किया जा रहा था. हैरानी की बात है कि इस पूरे मामले से यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम जुड़ा है. एल्विश पर पार्टी के लिए जहर सप्लाई करवाने का आरोप है. इस मामले के सामने आने के बाद जरूरी है कि ड्रग्स पर फिर बात छिड़ गई है.
Intoxication due to snake venom can result in imprisonment up to 3 years and a fine of Rupees 10 thousand. watch this video on GNT.