जीएनटी स्पेशल में आज बात काशी की. बनारस, काशी, वाराणसी मंदिरों का शहर भारत की धार्मिक राजधानी, भोलेनाथ की नगरी, दीपों का शहर. देश की सांस्कृतिक राजधानी. इस शहर के जितने नाम, उतने ही आयाम हैं. एक ओर कल-कल बहती गंगा तो दूसरी ओर अपने विराट स्वरूप में भगवान विश्वनाथ. तभी तो इतनी खास है काशी कि हर कोई बस खिंचा चला आता है. लेकिन अब काशी जाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए काशी की यात्रा और सुगम हो गई है. IRCTC ने दिव्य काशी यात्रा नाम से एक ऐसी ट्रेन यात्रा की शुरुआत की है, जिसने काशी के सभी अहम धार्मिक स्थलों को, एक सूत्र में बांध दिया है. ये दिव्य काशी यात्रा ट्रेन, शिव भक्तों के लिए बेहद बड़ी सौगात है.
Now the journey to Kashi has become easier for those who aspire to visit Kashi. IRCTC has started such a train journey named Divya Kashi Yatra, which has tied all the important religious places of Kashi in one thread. This divine Kashi Yatra train is a great gift for Shiva devotees.