इसरो ने LVM3 रॉकेट का प्रक्षेपण कर दिया है। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से हुआ है प्रक्षेपण होगी. ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड ने पृथ्वी की निचली कक्षा में 72 सैटेलाइट्स प्रक्षेपित करने के लिए इसरो की कमर्शियल यूनिट न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ एक करार किया है. इसी करार के तहत ये 36 उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए जा रहे हैं. इससे पहले 23 अक्टूबर 2022 को वनवेब ग्रुप कंपनी के लिए पहले 36 उपग्रह प्रक्षेपित किए गए थे.
ISRO has launched the LVM3 rocket. The launch will take place from the Satish Dhawan Space Center in Sriharikota.