ITBP अपने कमांडो को इजराइली मार्शल ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दे रही है. इसे "क्राव मागा" भी कहते हैं. उस यह इजराइली मार्शल आर्ट जूडो, कराटे, बॉक्सिंग और कुश्ती का समावेश है. इसकी लगभग 65 प्रकार की तकनीक है जिससे दुश्मनों के इरादों को पस्त किया जा सकता है. इसमें मार्शल आर्ट तकनीकों से लिए गए 15-20 अलग-अलग फाइट युद्धाभ्यास शामिल हैं, जिसमें पंचिंग, किकिंग, थ्रोइंग, जॉइंट लॉक और पिनिंग डाउन जैसी चालें शामिल हैं.
ITBP is giving Israeli martial training training to its commandos. It is also called "Krav Maga". This Israeli martial art is a combination of Judo, Karate, Boxing and Wrestling.