एक्सीडेंट के बाद लगी आग इतनी भयानक थी कि इसने करीब 200 मीटर के दायरे में आने वाली सभी चीजों को जला कर राख कर दिया. इस हादसे में कई लोग बसों और अपने गाड़ियों में फंसे रह गये, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे खुशनसीब भी रहे जिन्हें मौत केवल छूकर कर निकल गई. ऐसे में सवाल है कि कितनी दूर तक हुआ हादसे का असर.. इस हादसे की तपिश काफी दूर तक महसूस की गई. जानिए चश्मदीदों ने क्या कहा.