जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव(Jammu Kashmir Assembly Elections) में पहले फेज की वोटिंग के बाद पाकिस्तान(Pakistan) की एंट्री हो गई...पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ(Pakistan's Defence Minister Khawaja Asif) के बयान के बाद देश की सियासत में भूचाल आ गया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370(Article 370) को लेकर जो रुख कांग्रेस(Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस का है, वही पाकिस्तान का भी है. ख्वाजा आसिफ के इस बयान पर बीजेपी कांग्रेस और एनसी पर हमलावर हो गई. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना बचाव करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपना घर संभाले...हम अपना संभाल लेंगे...जबकि कांग्रेस ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है.