कहते हैं किसी भी जगह का पहनावा उसकी परंपरा और कल्चर को दर्शाता है. जम्मू-कश्मीर में पुराने जमाने से पहनी जानी वाली फेरन आज भी उतनी ही लोकप्रिय है जितनी पहले थी. हां लेकिन वक्त के साथ इसमें कई बदलाव आए हैं. आज कश्मीर के युवाओं को नए डिजाइन, नए रंग और नई तरह की सिलाई वाली फेरन बेहद पसंद आ रही है.
The pheran, which has been worn since ancient times in Jammu and Kashmir, is as popular today as it was before. Yes, but with the passage of time many changes have come in it.