जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में लगातार तीन-चार दिन से बारिश और बर्फबारी जारी है. कश्मीर में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी घाटी में हिमपात का अनुमान जताया है और साथ ही साथ बर्फीले तूफान की भी आशंका जताई है. खास बात ये है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भी अब हिमपात हो रहा है.
Rain and snowfall is continuing in different areas of Jammu and Kashmir for three-four days continuously. A significant drop in minimum temperature has been recorded at many places in Kashmir. At the same time, the Meteorological Department has predicted snowfall in the valley on Sunday and has also expressed the possibility of a snow storm.