20 अक्टूबर को गांदरबल(Ganderbal) में गगनगीर(Gagangir) में आंतकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई. गगनगीर टूरिस्ट स्पॉट(Gagangir tourist Spot) सोनमर्ग के पास स्थित है. इस घटना के चार दिन के बाद गुलमर्ग में सेना के काफिले पर हमला हो गया. गुलमर्ग भी फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. अब सवाल है कि टूरिस्ट स्पॉट के पास हमले को अंजाम देने की पीछे रणनीति क्या है. ये वो जगह जहां पर आम तौर पर आतंकी हमले नहीं होते थे. क्योंकि ये इलाके हमेशा सैलानियों से गुलजार रहते थे और पर्यटन घाटी में आय का महत्वपूर्ण स्रोत है. लेकिन अब आतंकी इन इलाकों को भी बख्शने से परहेज नहीं कर रहे.