जम्मू कश्मीर में इस हफ्ते दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. एक के बाद एक दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस से भारी बर्फबारी होने के आसार हैं. हल्की बर्फबारी तो शुरू भी हो चुकी है. आने वाले दो दिन 4 औऱ 5 जनवरी को भारी बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने स्नोफॉल का येलो अलर्ट भी जारी किया है यानी ठंड और शीतलहर अभी और बढ़ेगी.