जमुई की रहने वाली 23 साल की अनीशा दुबे अपनी कामयाबी का झंडा बुलंद कर रही हैं. जिनकी चर्चा आज हर तरफ हो रही है, क्योंकि 23 साल की अनीशा अब 21 हजार फीट ऊंची लद्दाख के डेजो-जांगो पर 15 अगस्त तिरंगा फहराएंगी. जिसकी शुरूआत 10 अगस्त को करेंगी. वे इस मुकाम को पाने के लिए अपने घर से रवाना हो चुकी है. देखिए ये रिपोर्ट.
23-year-old Anisha Dubey, a resident of Jamui, is raising the flag of her success. Whose discussion is happening everywhere today, because 23-year-old Anisha will now hoist the tricolor on 21 thousand feet high Dejo-Jango of Ladakh on August 15.