राम नगरी अयोध्या में जहां प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तैयारी की जा रही है, तो वहीं मां जानकी के मायके में भी उत्सव का माहौल है. भगवान राम और माता जानकी के गृह प्रवेश से पहले जनकपुर धाम से उपहार अयोध्या भेजे जा रहे हैं. इनमें फल, फ्रूट, मेवे, श्रृंगार का सामान, बर्तन और कपड़े शामिल हैं. भारतीय संस्कृति में परंपरा रही है कि, जब बेटी नए घर में प्रवेश करती है, तो उसे गृहस्थी से जुड़ी चीजें उपहार में दी जाती हैं. इसी परंपरा के तहत श्रीराम के ससुराल नेपाल से ये चीजें रामनगरी अयोध्या रवाना की गई हैं.
While grand preparations are being made for the consecration of life in the Ram city of Ayodhya, there is a festive atmosphere in the maternal home of Maa Janaki too. Before the pran pratishtha of Lord Ram and Mata Janaki, gifts are being sent from Janakpur Dham to Ayodhya. Watch the Video to know more.