बिहार के नवादा जिले में स्थित ककोलत झरना प्रकृति का एक अनूठा तोहफा है, जिसे 'बिहार का कश्मीर' भी कहा जाता है. इस झरने का पानी पूरे साल ठंडा रहता है, जिससे यहाँ गर्मियों में भी पर्यटकों को सर्दी जैसा एहसास होता है. कुछ लोग इसकी तुलना अमेरिका के नाइग्रा फॉल्स से भी करते हैं और इसे 'नाइग्रा बिहार' कहते हैं. मान्यता है कि यह महाभारत काल से जुड़ा है और पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान यहाँ निवास किया था. 2022 में यहाँ पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बनी थी.