कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की ओर से उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर फाइनल स्पीड ट्रायल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा. इस दौरान कटरा से बनिहाल की दूरी महज 90 मिनट में पूरी कर ली गई. इस सफल ट्रायल के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि गणतंत्र दिवस पर कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से सीधे कनेक्ट हो जाएगी. क्योंकि, इस महीने के आखिर तक दिल्ली और कश्मीर के बीच रेल सेवा शुरू होने जा रही है.