उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत जारी है.संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से महापंचायत का आयोजन किया गया है.बड़ी संख्या में प्रदेशभर से किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे हैं. लेफ्ट पार्टी के कई किसान संगठनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है, जब से प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का फैसला किया तब से किसान संगठनों के नेताओं का जोश हाई है. देखें सुपरफास्ट अंदाज में बड़ी खबरें.
The mahapanchayat of farmers is going on in Lucknow. Mahapanchayat has been organized by the United Kisan Morcha. A large number of farmers from all over the state have come to participate in the mahapanchayat.