बात उस नायाब प्रयोग की करते हैं.जिसे यूपी में नंदी रथ का नाम दिया गया है...ये रथ ना बिजली से चलता है और ना ही इसे चलाने में डीजल का खर्च आता है.दरअसल यूपी में एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने काफ़ी रिसर्च के बाद इस तकनीक को इजाद किया है..क्या है ये नंदी रथ.. और क्यों इसे बनाने वाले...इसे खेती किसानी के लिए गेम चेंजर मान रहे हैं.चलिए आपको दिखाते हैं.
UP Nandi Rath is now ready to help the farmers irrigate without electricity and diesel. Watch the Video To Know More.