भारत के पास एयर डिफेंस के लिए दो सिस्टम हैं. इसमें दो हिस्से हैं. एक एयर डिफेंस ग्राउंड एनवायरनमेंट सिस्टम और बेस एयर डिफेंस जोन्स. भारत ने रूस के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी 5. 4 बिलियन डॉलर में खरीदा है. इसके अलावा भारत के पास हर कैटेगरी का ADS है. लॉन्ग, मीडियम, शॉर्ट रेंज का ADS शामिल है. जीएनटी पर देखिए कैसे काम करता है भारत का एयर डिफेंस सिस्टम.
India has two systems for air defense. An air defense ground environment system and base air defense zones. India has ADS of every category. Long, medium, short range ADS included.