कोलकाता (kolkata case) में ट्रेनी डॉक्टर (doctor) के साथ हुई दरिंदगी के मामले में देशभर के लोगों में आक्रोश (agitation) है. कोलकाता में कलाकारों (artists) ने अपनी कला के जरिए गुस्से का इजहार किया. वहां बड़ी संख्या में पेंटरों (painter) ने दीवारों पर अलग-अलग पेटिंग बनाई. इन पेटिंग के जरिए महिला सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई.