केरल के कोझिकोड में सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है. हर कोई शिव की भक्ति में डूबा है. श्रद्धालु भक्ति-भाव के साथ पैदल यात्रा कर रहे हैं. कोझिकोड का श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर केरल के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक हैं. इस मंदिर में 1 क्विंटल के भव्य मोर की स्थापना से पहले शोभा यात्रा निकाली गई.
There is a flood of devotees on the streets of Kozhikode, Kerala. Everyone is immersed in the devotion of Shiva. Devotees are traveling on foot with devotion.