परिंदों की परवाज हो, या नदियों की लहरें, या फिर पवन का झोंका, इन्हें कोई सरहद नहीं रोक पाई है, कश्मीर की घाटी की अद्भुत तस्वीरें इसी बात की बानगी पेश कर रही हैं. अब बात कश्मीर घाटी के वेटलैंड की, जहां मेहमान परिंदों का आगमन शुरु हो चुका है, जिनके स्वागत में मौसम ने करवट ली है और वेटलैंड के कर्मचारी खास तैयारी कर रहे हैं, जो सुबह होते ही प्रवासी परिंदों की खातिरदारी में जुट जाते हैं, देखिए ये रिपोर्ट.
Now talk about the wetland of Kashmir Valley, where the arrival of the visiting birds has started, in whose welcome the weather has taken a turn and the employees of the wetland are making special preparations, who get involved in the care of the migrant birds as soon as morning, see this report.