महाराष्ट्र के नागपुर से करीबन 40 किलोमीटर दूर रामटेक मंदिर प्रभु राम का अद्भुत मंदिर है. इस मंदिर को लेकर ऐसी कहानी है कि भगवान राम ने वनवास के दौरान इस स्थान पर चार महीने तक माता सीता और भगवान लक्ष्मण के साथ समय बिताया था. इस मंदिर को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं हैं. जानिए
Ramtek Temple, about 40 kilometers away from Nagpur, Maharashtra, is a wonderful temple of Lord Ram. There is a story about this temple that Lord Rama spent four months at this place during his exile with Mother Sita and Lord Lakshman. There are many religious beliefs regarding this temple.