भारत मे पढ़ाई को कठिन मानने वाले बहुत लोग हैं. बच्चों को ज्यादातर विषयों से डर लगता है. माना जाता है कि इसकी वजह पढ़ाने के बोरिंग तरीके हैं. रोचक तरीके से कोई भी विषय पढ़ाएं तो बच्चे जल्दी सीख लेते हैं. मध्य प्रदेश के एक टीचर कठिन से कठिन विषय को आसान बनाने के लिए उसे दोहा, चौपाई और चालीसा के अंदाज में पढ़ाते हैं. डॉक्टर दशरथ मसानिया के इस अद्भुत तरीके से न सिर्फ बच्चे जल्दी सीखते हैं बल्कि उनकी कठिन विषयों में भी रुचि बनती है. मिलिये डॉक्टर दशरथ मसानिया से.
Every teacher has their own ways of teaching a particular subject or topic but what Dr. Dashrath Masaniya does is entirely different. He converts difficult lessons or topics into songs. This makes the subject interesting and easy to remember. Watch this video to know more.