Mahakumbh 2025: महाकुंभ के शुभारंभ से पहले ही इस भव्यता दिखने लगी है. यहां देश ही नहीं विदेशों से भी संतो का आना जारी है... एक महिला संत बुलेट यात्रा के जरिए महाकुंभ में आने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं... तो एक संत महाकुंभ के अध्यात्म का आनंद लेने के लिए साइकिल से ही नेपाल से चले आए हैं.. महाकुंभ क्षेत्र में जंघम साधु का भजन गायन भक्ति का अहसास बढ़ा रहा है.