Mahakumbh Harsha Richhariya: अब आपको मिलवाते हैं महाकुंभ में अपनी खूबसूरत से फेमस होने वाली हर्षा रिछारिया से.. जो इस वक्त प्रयागराज में 10 बाई 10 के टेंट में कैद हैं.मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हर्षा प्रयागराज के महाकुंभ नगर में पेशवाई के रथ पर बैठने के बाद चर्चा में आईं थी.. देखिए क्यों भावुक हुई हर्षा..और आखिर हर्षा कुंभ से जाने की बात क्यों कर रही हैं.