महाराष्ट्र की सियासत में जारी सभी सस्पेंस खत्म हो गए हैं. पहला ये कि देवेंद्र फडणवीस ही आज सीएम पद की शपथ लेंगे और दूसरा ये कि एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. 23 नवंबर से कयासबाजी का दौर चल रहा था, लेकिन 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगी और फिर सत्ता के तमाम समीकरण सेट हो गए. अब आज शपथग्रहण की बारी है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होने वाले हैं. मुंबई के आजाद मैदान में शाम साढ़े 5 बजे शपथग्रहण समारोह होना है.