उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने एक बड़े बीमा घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस गैंग ने मरणासन्न या मृत लोगों की फर्जी बीमा पॉलिसियां बनाकर बीमा कंपनियों को 50 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया। इस मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आशा वर्कर, बैंक कर्मचारी और बीमा कंपनियों के इन्वेस्टिगेटर शामिल हैं। गैंग ने फर्जी दस्तावेजों और बैंक खातों का इस्तेमाल करके यह घोटाला किया।