भक्ति बात चली है...तो कुछ ही दिनो में नवरात्रि भी आ रही है. इस बीच चैत्र नवरात्र से पहले ही माता वैष्णो देवी के भक्तों और श्रद्धालुओं को शानदार सौगात मिली है. दरअसल माता के दरबार तक पहुंचने के लिए अब भक्तों को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. श्रद्धालुओं की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बाण गंगा में आधुनिक अत्याधुनिक क्यू कॉम्प्लेक्स बनाया है. कैसा है ये कॉम्प्लेक्स चलिए आपको दिखाते हैं.